स्कूलों में चल रहे आधार शिविरों को और प्रभावी बनाएँ: सीईओ
ग्वालियर । स्कूलों में विद्यार्थियों के आधार अपडेशन एवं नए आधारकार्ड बनाने के लिये चल रहे विशेष शिविरों को और प्रभावी बनाएँ। विद्यालयों में अध्ययनरत कोई भी विद्यार्थी इन शिविरों के माध्यम से आधार अपडेशन व पंजीकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने स्कूलों में चल रहे आधार शिविरों की समीक्षा के दौरान दिए।
जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने यह भी निर्देश दिए कि शहर के जिन स्कूलों में अब बहुत कम संख्या में नामांकन आ रहे हैं, उन शिविरों को ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल में शिफ्ट करें। इस अवसर पर उन्होंने आधार पंजीयन संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया। साथ ही जिन शिविरों में पंजीकरण की संख्या अत्यधिक कम रही है वहाँ के प्रभारी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में पोस्ट ऑफिस, बैंक, सीएसी, महिला बाल विकास, स्कूल शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।