पुष्कर कॉलोनी में डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए किया जागरूक

ग्वालियर । शहर की पुष्कर कॉलोनी में संभावित चिकुनगुनिया मरीजों की सूचना मिलने पर मलेरिया विभाग तथा एंबेड योजना की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। टीम के लगभग 20 फील्ड कर्मचारियों ने जिला मलेरिया अधिकारी की उपस्थिति में पुष्कर कॉलोनी में सघन लार्वा सर्वे किया। सर्वे के दौरान 159 घरों में से 17 घरों में लारवा पाया गया। जिसे नष्ट कराया गया। 
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने बताया कि लार्वा मिलने पर चालानी कार्रवाई भी की गई। कॉलोनी में टीम के द्वारा लार्वा का डिमॉन्स्ट्रेशन कर जनसमुदाय को डेंगू चिकनगुनिया से बचाव के लिए समझाइश दी गई। साथ ही कहा गया कि घरों में पानी जमा नहीं होने दे। इसी पानी में पनप रहे मच्छरों के कारण बीमारी फैल सकती है। पुष्कर कॉलोनी में कैनोपी तथा रैली के माध्यम से जनजागरूकता की गई और पंपलेट का वितरण भी कराया गया। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि सर्वे के दौरान पता चला कि पुष्कर कालोनी में अन्य चिकिनगुनिया सकारात्मक रोगी नहीं पाये गये है | पुष्कर कॉलोनी में संभावित मरीजों की जांच एवं उचित उपचार के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंटू पार्क चिकित्सा प्रभारी को पुष्कर कॉलोनी पिंटू पार्क आदि क्षेत्रों में संभावित मरीजों की जांच व उचित उपचार के लिए निर्देशित किया गया है।
संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को शहर में 1407 घरों का सर्वे किया तथा 77 घरों में पाए गए लार्वा को नष्ट कराया। जिले में 137 रोगियों की डेंगू जांच में ग्वालियर के 5 केस पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे के साथ साथ लोगों को डेंगू और चिकुनगुनिया से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। तथा जन जागरूकता के लिए नगर निगम की कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि मच्छरों के लार्वा को न पनपने दें। डेंगू एवं चिकुनगुनिया का मच्छर साफ और रुके पानी में ही बनता है जो कि हमारे घर वह आसपास ही विभिन्न  बर्तन, टायर कूलर टंकी गमले छत एवं कबाड़ में भरे साफ और रुके पानी मैं पनपता है ऐसे पानी मे मच्छर अंडे देते है जिनसे 7 से 12 दिन के भीतर मच्छरों की उत्पत्ति हो जाती है अतः अपने घर और आसपास पानी जमा नहीं होने दें एवं 7 दिवस के भीतर पानी खाली करें जिससे डेंगू बीमारी को रोका जा सकेl मच्छरों से बचाव करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी आस्तीन के कपडे पहने। मच्छर भगाने वाले साधन जैसे- क्रीम, क्वाइल, रिपेलेन्ट इत्यादि का उपयोग करें। टायर, कबाड सामान ढंक कर रखें इनमें पानी इकट्ठा नहीं होने दें। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें। डेंगू/चिकुनगुनिया की जांच जिला चिकित्सालय मुरार तथा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में निशुल्क की जाती है।

posted by Admin
29

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->