निगमायुक्त ने कार्य में लापरवाह सहायक यंत्री एवं मुख्य स्वच्छता अधिकारी को नोटिस जारी किए
ग्वालियर । निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने निगम मुख्यालय में समय सीमा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कानून व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में रात 9 बजे के बाद गुटखा, सिगरेट एवं चाय की गुमटियों को बंद कराने की कार्यवाही संबंधित क्षेत्र के मदाखलत अधिकारी करें। जिससे इन स्थानों पर असामाजिक तत्व उपस्थित न हो।
नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की तथा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में असामाजिक तत्वों द्वारा रोटरी पर सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए सितार तोड दिया है तथा सेल्फी पॉइंट पर भी तोड़फोड़ की एवं स्ट्रीट लाइट के बॉक्स चोरी की घटना को लेकर संबंधित क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट दर्ज करायें , इसकी सूचना मुझे दें एवं इसका रिकॉर्ड भी संधारित कर रखें। इसके साथ ही क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र शासन के निर्देशानुसार 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों आईडी कार्ड बनाने हैं। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय पर ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं और डोर टू डोर सम्पर्क कर भी पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। जिसकी प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मुझे दें। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों के दुर्घटना बीमा को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए तत्काल कर्मचारियों का बीमा कराने के निर्देश अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला को दिए।
बैठक में मैरिज गार्डन को दिए गए नोटिस की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जिनके भी आवेदन पंजीयन, फायर एनओसी एवं अनुमति के लिए प्राप्त हो तत्काल उनका निराकरण करें। किसी भी प्रकार से आवेदनों को लंबित न रखा जाए। न्यायालय के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जिन प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत होना है। उन प्रकरणों में तत्काल जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिवस के अंदर सीएम हेल्पलाइन के सभी प्रकरणों का निराकरण करें। बैठक में कार्य में लापरवाही करने पर सहायक यंत्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल एवं मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा को नोटिस जारी किए गए। बैठक में अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अनिल दुबे, सुनील चौहान, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।