ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक आयोजित होगा
मेले की सभी तैयारियाँ युद्ध स्तर पर की जा रही हैं
सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरे से कैद होगा सम्पूर्ण व्यापार मेला
मेले में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु दो चरणों में प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं
मेले में वाहनों पर रोड़ टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव भी शासन स्तर पर विचाराधीन
ग्वालियर / ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला वर्ष 2024-25 का आयोजन 25 दिसम्बर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक किया जायेगा। मेले की व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक लेकर मेले की सभी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम अशोक चौहान, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार, नगर पुलिस अधीक्षक, संयुक्त संचालक उद्योग, मेला सचिव डी के सोलंकी सहित संबंधित अधिकारियों ने मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मेले का भ्रमण कर प्रतिवेदन मेला प्राधिकरण को देने के साथ ही संबंधित विभागों द्वारा तैयारियां तेजी से प्रारंभ कर दी गई हैं। इसके साथ ही मेले में लगने वाले झूलों की समुचित व्यवस्था के लिये झूला संचालकों की बैठक भी आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मेला प्राधिकरण द्वारा मेले में अत्यावश्यक सड़क निर्माण, शौचालय मरम्मत, पार्किंग विस्तार आदि के कार्यों के लिये एक विस्तृत प्रतिवेदन 33 करोड़ रूपए लागत का स्वीकृति हेतु शासन को भेजा है। इसके साथ ही तत्कालीन व्यवस्थाओं के लिये मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा लगभग 6 करोड़ रूपए की लागत का प्राक्कलन तैयार कर आयुक्त एमएसएमई एवं सचिव एमएसएमई भोपाल को भेजा है, जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
विभागीय अधिकारियों को भी अपने – अपने विभाग में संचालित शासकीय योजनाओं, नवाचारों को प्रदर्शित करते हुए आकर्षक प्रदर्शनी लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। संबंधित विभागों द्वारा भी मेले में प्रदर्शनी लगाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। प्राधिकरण द्वारा मेला परिसर में विक्रय होने वाले वाहनों पर रोड़ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने हेतु अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा है। जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही मेले में विक्रय होने वाले वाहनों पर रोड़ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
मेला प्राधिकरण द्वारा मेले के दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु प्रस्ताव प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग को भेजा गया है। संस्कृति विभाग के माध्यम से मेले के दौरान बड़े एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। इसके साथ ही मेले में समुचित सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरे लगाने, फायर ब्रिगेड मेला परिसर में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही समस्त दुकानदारों, व्यापारियों को भी अग्निश्मन यंत्र अपने-अपने दुकानों पर रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के आयोजन हेतु विभिन्न कार्यों से संबंधित निविदायें आमंत्रित की गई हैं। जिन कार्यों की निविदायें ऑनलाइन प्राप्त नहीं हुई हैं, उन्हें पुन: ऑनलाइन प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। मेला प्राधिकरण द्वारा टीनशेड, बेरीकेटिंग, टैक्सी किराए पर उपलब्ध कराने, विद्युत फिटिंग, सजावट कार्य, फ्लैक्स प्रिंटिंग आदि कार्यों के लिये निविदायें विधिवत समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई हैं।
मेले के आयोजन के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनीटरिंग कर सभी कार्य मेला प्रारंभ होने से पूर्व करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्राधिकरण द्वारा आश्वस्त किया गया है कि ग्वालियर का ऐतिहासिक व्यापार मेला निर्धारित समय पर पूर्ण गरिमा और गौरव के साथ आयोजित किया जायेगा।