10 सहरिया बहुल गांवों में उपचार के लिए पहुचेंगी मोबाइल मेडीकल यूनिट
ग्वालियर । जिले के सहरिया जनजाति बहुल 10 ग्रामों में मोबाइल मेडिकल यूनिट उपचार के लिए पहुंचेगी। सरकार द्वारा चलाए जा रहे धरती आबा अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन इन मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन किया जा रहा है । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इन मेडीकल यूनिट के माध्यम से अधिक से अधिक सहरिया परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले के जिन 10 ग्रामों में यह मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचेगी, उनमें विकासखंड घाटीगांव के 7 , डबरा के 2 एवं भितरवार का एक ग्राम शामिल है।