सेंट्रल जोन युवा उत्सव की चयन प्रक्रिया समाप्त, प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी
ग्वालियर। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के 38वें इन्टर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टीवल का आगाज 26 नवंबर को होने जा रहा है। दो दिन तक चलते वाला यह युवा उत्सव डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में आयोजित किया जाएगा। इस जाने माने आयोजन में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लगभग 130 विश्वविद्यालयों को आमंत्रित किया गया है जिनके 1500 विद्यार्थी, 28 विधाओं में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्याल में इस सेंट्रल जोन युवा उत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया भी आज समाप्त हो गई है। गुरुवार को गालव सभागार में समाप्त हुई चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर युवा उत्सव में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस युवा उत्सव में गुरुवार को भाग लेने के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय और उससे संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं चयन प्रक्रिया में शामिल होकर अपना आडीशन देने विश्वविद्यालय आए। अंतिम दिन छात्रों ने क्लासिकल डांस, सोलो डांस, स्किट, मिमिक्री, कार्टूनिंग,क्ले मॉडलिंग में आडिशन दिए।
दूसरे दिन एकल नृत्य लोक में सर्वाधिक प्रतिभागीः सेंट्रल जोन युवा उत्सव में भाग लेने के लिए संगीत की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इसमें छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। खासतौर पर एकल नृत्य लोक प्रतियोगिता में। जेयू सहित तमाम कालेजों से आए 40 से अधिक विद्यार्थियों ने वाद्य यंत्रों के साथ एकल नृत्य लोक की प्रस्तुति दी, जिन पर जमकर तालियां गूंजी।