ऊर्जा मंत्री तोमर ने रात्रिकाल में चौपाल लगाकर कराया समस्याओं का समाधान

ग्वालियर  उपनगर ग्वालियर के बरागांव, किशनबाग, जाटवपुरा, तिरुआपुरा, लक्ष्मीपुरम, न्यू किशनबाग व पादरी मोहल्ले के कुछ लोग सो गए थे तो कुछ सोने की तैयारी में थे। इसी बीच उनके दरवाजों पर दस्तक हुई। लोगों ने अपने घर के दरवाजे खोले तो सामने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खड़े नजर आए। मंत्री तोमर ने लोगों से कहा कि आप सबकी समस्याओं व कठिनाईयों के समाधान के लिये हम आपके दरवाजे पर आए हैं। घर-घर दस्तक देकर समस्यायें सुनने के बाद श्री तोमर ने चौपाल लगाकर भी इन बस्तियों की समस्यायें व कठिनाईयों की वस्तुस्थिति जानी और जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार की रात लक्ष्मीपुरम में ही बिताई। 
बुधवार की रात ऊर्जा मंत्री तोमर को उप नगर ग्वालियर के वार्ड क्र.-1 के अंतर्गत बरा गांव के समीप स्थित नगर निगम के कचरा संग्रहण स्थल में आग लगने की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता ने ध्यान आकर्षित किया था कि कचरे में लगी आग से उठ रहे धुँए की वजह से क्षेत्रीय बस्तियों के निवासियों को बड़ी परेशानी हो रही है। इस सूचना पर श्री तोमर रात्रि लगभग 12 बजे मौके पर पहुँचे। मंत्री तोमर की मौजूदगी में नगर निगम की फायर ब्रिगेड और अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आग पर काबू मिलने के बाद आसपास की सभी बस्तियों में घर-घर दस्तक देकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया। ऊर्जा मंत्री ने यहाँ की समस्याओं की तह तक जाने के लिए लक्ष्मीपुरम में ही सड़क किनारे टेंट लगाकर चौपाल लगाई और लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जन-सेवा के संकल्प को निभाते हुए, तत्काल समाधान के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद लक्ष्मीपुरम में ही रात्रि विश्राम किया। 
इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुशील कटारे तथा प्रयाग सिंह तोमर, चिन्टू परमार, पूर्व पार्षद जगत सिंह कौरव, श्याम गौड़, बल्ले प्रजापति, मुवीन खान, धर्मेन्द्र तोमर व शिवराज कुलश्रेष्ठ सहित जिला प्रशासन, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

भोर होते ही बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर को नमन कर मोहल्ले में लगाई झाड़ू 
रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जाटव पुरा स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जाटव पुरा में स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्वस्थ रहने के लिये साफ-सफाई को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएँ। सभी लोग मिल-जुलकर अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें और निरोगी जीवन का आनंद ले। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था कराई जायेगी। 

नर्मदा शाक्य के घर किया सुबह का कलेवा 
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लक्ष्मीपुरम में रात्रि विश्राम के बाद सुबह जाटवपुरा मोहल्ले में साफ-सफाई की। इसके बाद श्रीमती नर्मदा शाक्य के घर जाकर सुबह का कलेवा (नाश्ता) में पूड़ी-सब्जी का आनंद लिया। 

posted by Admin
10

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->