रमऊआ बांध पर लिटिल एंजेल स्कूल के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
ग्वालियर। दीपावली से पूर्व नवरात्रों में ग्वालियर नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले रमऊआ बांध पर माता रानी का की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था इसके साथ ही शहरवासियों ने पूजन सामग्री का भी विसर्जन किया था इसके कारण जलाशय काफी गंदा हो गया था। ग्वालियर स्थित लिटिल एंजेल हाई स्कूल के छात्रों ने नगर निगम के सहयोग से रमऊआ बांध पर स्वच्छता अभियान चलाकर₹490 किलो कचरे को एकत्रित कर उसे कचरा निस्तारण केंद्र पर पहुंचाया।
ग्वालियर नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण वार्ड में रमऊआ बांध स्थित है नवरात्रि में यहां पर बड़ी संख्या में शहर वासियों ने माता रानी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया था। इसके कारण यहां पर काफी गंदगी हो गई थी । नगर निगम के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान के तहत लिटिल एंजेल स्कूल के करीब एक सैकड़ा छात्रों एवं टीचर्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बांध के आसपास पहले कचरे को साफ किया गया साथ ही माता रानी की प्रतिमा विसर्जित होने के बाद बची हुई घास फूस एवं लकड़ियों को भी एकत्रित कर बांध में पानी को स्वच्छ बनाया गया।