पाल्म रेसिडेंसी से सडक पर कचरा फैंकने पर वसूला जुर्माना
ग्वालियर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले, अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों एवं पान गुटके की पीक को थूक कर सड़क पर रेड स्पॉट बनाने वाले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 में दुकानदारों एवं ठेले वालों से 5 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त की गई तथा 6000 रूपये का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 44 में गंदगी फैलाने वालों से 2200 रूपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही पाल्म रेसिडेंसी द्वारा कंटेनर बिन बाहर मुख्य मार्ग पर रखे जाने एवं गंदगी किए जाने पर 5000 रुपए का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी, फ्लाइंग एस्कॉर्ट नोडल अधिकारी अशोक खरे उपस्थित रहे।