विद्यालयों एवं कॉलोनियों में किया स्वच्छता संवाद, दिलाई शपथ
ग्वालियर । नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर के अधिकांश वार्डाें में रहवासी संघों के साथ परिचर्चा कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग देने के लिए समझाइश दी गई।
नगर निगम ग्वालियर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इसके साथ ही आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में रहवासी संघों के साथ बैठक कर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम द्वारा अनेकों रहवासी संघों के साथ परिचर्चा का आयोजन कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता अभियान के स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत एवीटस फाउंडेशन संस्था के माध्यम से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी विद्यापीठ में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को कचरा प्रबंधन, कचरा पृथक्करण, 3आर गतिविधी एवं प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
साथ ही जोन 6 वार्ड 32 अंतर्गत श्रुति एंक्लेव पार्क पर श्रुति एन्क्लेव के निवासियों के साथ स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। रहवासियों के सुझावों एवं समस्याओं पर चर्चा की तथा स्वच्छता की शपथ दिलवाई। साथ ही जोन 6 वार्ड 31 अंतर्गत साकेत नगर के निवासियों के साथ स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। रहवासियों के सुझाव एवं समस्याओं पर चर्चा की तथा स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 12 के अंतर्गत वार्ड 45 में आमजन को कचरा सडक पर न फैंकने और घरों में दो-दो डस्टबिन रखने तथा गीला सूखा कचरा अलग अलग देने हेतु समझाइश दी गई। इस अवसर पर वार्ड मॉनिटर कृतिका विश्वकर्मा, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 14 अंतर्गत विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व बताया गया और गंदगी न फैलाने के समझाइश के साथ ही गीला एवं सूखा कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालने के बारे में बताया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।