कचरा ठिया समाप्त कर बनाई रंगोली
ग्वालियर । स्वच्छ ग्वलियर एवं सुंदर ग्वालियर के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा आमजनों के सहयोग से शहर के विभिन्न कचरा ठियों को समाप्त कर रंगोली बनाकर स्थलों को सुंदर बनाया जा रहा है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उसी के अंतर्गत अगर कहीं भी कचरा ठिया बना हुआ है तो उसको समाप्त कर रंगोली बनाई जा रही है तथा नागरिकों को इन स्थानों पर पुनः कचरा न डालने का संदेश दिया जा रहा है। जिसके तहत वार्ड मॉनीटर सुरेश मालवीय के निर्देशन में सफाई मित्रों के सहयोग से वार्ड 21 में मेला ग्राउंड के पीछे संस्कृति गार्डन गेट पर सालों पुराना कचरा ठिया समाप्त करवा कर रंगोली बनवाई गई। इसके साथ ही वार्ड 42 में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्र सिंह विक्रम द्वारा कचरा ठिया समाप्त कर रंगोल बनाई तथा कचरा फेंकने पर जुर्माना हेतु चेतावनी लिखवाई गई।