कॉलोनियों, मल्टीयों एवं स्कूल में आमजन एवं छात्र-छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
ग्वालियर । नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर के अधिकांश वार्डाें में रहवासी संघों के साथ परिचर्चा कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग देने के लिए समझाइश दी गई।
नगर निगम ग्वालियर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इसके साथ ही आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में रहवासी संघों के साथ बैठक कर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम द्वारा अनेकों रहवासी संघों के साथ परिचर्चा का आयोजन कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 17 के अंतर्गत कांता एनक्लेव में रहवासी संघ के निवासियों के साथ स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कृष्णा एंक्लेव में रहवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गईंक्षेत्र क्रमांक 16 के अंतर्गत रतन कॉलोनी में रहवासी संघ के निवासियों के साथ स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 14 के अंतर्गत किड्स लिटिल कैंप स्कूल में बच्चों और टीचर्स के साथ शहर को स्वच्छ बनाने हेतु समझाइश दी गई और स्वच्छता की शपथ ली गई तथा बच्चों को बताया कि घर में गीले व सूखे कचरे के बारे में बताया गया।