ग्वालियर। केदारपुर धाम में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार दिवसीय अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग का शनिवार को तीसरा दिन था। शनिवार सुबह सत्र की शुरुआत से पहले आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत सहित संघ के अन्य पदाधिकारी रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचे। यहां मोहन भागवत ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर लक्ष्मीबाई को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आरएसएस प्रमुख ने समाधि की परिक्रमा कर हाथ जोड़कर प्रणाम किया।
आरएसएस के विभाग संघचालक प्रहलाद सबनानी ने बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जिस शहर में होते हैं, वे उस शहर में मौजूद आजादी के नायक और शहीदों की प्रतिमा पर जाते हैं और उन्हें नमन करते है। इसी कड़ी में शनिवार को श्री भागवत रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर भी पहुंचे थे और यहां पर उन्हें नमन किया। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में 31 अक्टूबर (दीपावली) से 4 नवंबर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विविध संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। इसमें आरएसएस के 31 संगठनों के 554 प्रचारक भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण वर्ग में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी सहसरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस चार दिवसीय प्रचारक वर्ग में वे कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं, जो सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं। वर्ग में समाज के विभिन्न क्षेत्र और संघ कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हो रही है।