भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी !
ग्वालियर। ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के सारे टिकट आनलाइन बिक चुके है। लेकिन अब इन टिकटों की कालाबाजारी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा कालाबाजारी 1200 और 4800 रूपए वाले टिकटों की हो रही है। 10 साल बाद ग्वालियर में हो रहे इंटरनेशनल मैच के प्रति क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और इसी का फायदा टिकटों की कालाबाजारी करने वाले उठा रहे है। अंदेशा है कि टिकटों की आनलाइन बिक्री के दौरान कालाबाजारियों ने कई टिकट बुक कर लिए है और अब इन टिकटों को ब्लैक कर रहे हैं।
आगामी 6 अक्टूबर को भारत बांग्लादेश के बीच श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है और इसका पूरा फायदा बुकी उठा रहे हैं। मैच के प्रति क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह इसी से देखा जा सकता है कि टिकटों की बिक्री आनलाइन शुरू होते ही चंद घंटों में ही खत्म हो गई और इसका पूरा फायदा बुकियों ने उठाया। सूत्रों के मुताबिक 1549 नार्थ ईस्ट गैलरी वाला टिकट 2000 से 2200 रूपए, 1849 नार्थ वेस्ट गैलरी वाला टिकट 2500 से 3000 रूपए तक और 4708 नार्थ पवेलियन वाला टिकट 7000 रूपए तक बिक रहा है। अभी मैच होने में 10 दिन बाकी है ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि ब्लैक के टिकटों का रेट और ज्यादा बढ सकता है। अभी से टिकटों की कालाबाजारी को लेकर एक आशंका ये भी है कि टिकट बुक करने की कालाबाजारियों ने पहले से ही तैयारी कर ली थी और कई टिकट एक साथ खरीद लिए, जिन्हे अब ब्लैक किया जा रहा है। जबकि कई वास्तविक क्रिकेटप्रेमी टिकट खरीदने से वंचित रह गए है। भारत बांग्लादेश टी-20 मैच के प्रति क्रिकेटप्रेमियों में उत्साह तो है, लेकिन ऐसे क्रिकेटप्रेमी जो टिकट बुक नही कर पाए है वो निराश है और उनमें नाराजगी भी है कि टिकटों को ब्लैक करने से रोकने की कोई व्यवस्था बीसीसीआई और टिकट बुक करने वाली कंपनी नहीं कर पाई है। वहीं अभी से ही टिकटों की कालाबाजारी की सूचनायें पुलिस तक भी पहुंची है और पुलिस भी सक्रिय हो गई है। लेकिन वह कालाबाजारियों को टिकटों का ब्लैक करने से नहीं रोक पा रही है।