इटली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी एवं डायमंड एग्जीबिशन में खजुराहो के व्यापारी हुए शामिल
खजुराहो के बेल्जियम निवासी विनोद गौतम जिनका व्यापार अमेरिका, सऊदी अरब एवं ब्रिक्स देशों में फैला है ने विश्व के सबसे महत्वपूर्ण जवाहरात एवं रतन के एग्जीबिशन में भाग लिया श्री गौतम के नेतृत्व में बुंदेलखंड के प्रतिनिधियों ने विश्व के प्रमुख व्यापारियों से मुलाकात की, जिसमें पन्ना के हीरो की उत्तमता के बारे में एवं खजुराहो के मंदिरों में देवी देवताओं की ज्वेलरी के डिजाइन के बारे में तथा बुंदेलखंड के सुनारों के द्वारा हाथों से बनाई गई ज्वेलरी के बारे में सभी को विदित कराया गया|
गौतम ने बताया कि करटीआर, वुलगारी, वुचलाती, सन्डे ज्वेलर्स आदि ज्वेलरों की ज्वेलरी में खजुराहो के मंदिरों में चित्रित देवी देवताओं एवं अप्सराओं की ज्वेलरी की झलक नजर आती है उन्होंने बताया कि जल्द ही खजुराहो में भारत वर्ष एवं विश्व के हीरा एवं ज्वेलरी व्यवसाईयों को निमंत्रित कर एक बड़ी कार्यशाला चलाई जाएगी जिसमें पन्ना के हीरो की उत्तमता को विश्व में पहचान बनाने के लिए खजुराहो में एक डायमंड हब सूरत एवं मुंबई की शैली में खोला जाएगा जिसमें इटली, इसराइल,थाईलैंड, हांगकांग से ज्वेलरी विशेषज्ञ आकर यहां के कारीगरों को ज्वेलरी की शिक्षा देंगे, इसके लिए वह बहुत ही जल्द प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री मोहन यादव, मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला जी से मुलाक़ात करेंगे, विचेनसा ओरो एग्जीबिशन में मतंगेश्वर सेवा समिति, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के प्रमुख रत्न विशेषज्ञ पंडित सुधीर शर्मा, गौतम ग्रुप के युधिष्ठिर गौतम, पावला गौतम, शर्मा एवं जोशी ग्रुप के आरिकेश जोशी, सरिता राधा शर्मा, समीर सिद्धार्थ शर्मा आदि शामिल हुए|