45 वीं अंतर सीमांत एथलेटिक्स स्पर्धा शुरू
ग्वालियर। मध्यप्रदेश ग्वालियर में स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में आज 45 वीं अंतर सीमांत एथलेटिक्स स्पर्धा 2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि महानिरीक्षक एवं संयुक्त निदेशक अकादमी ब्रजेश कुमार ने किया।
इस स्पर्धा में अलग अलग सीमांत मुख्यालयों की 11 टीमों के 279 खिलाडी भाग ले रहे हैं। इसमें पूर्वी कमान से दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गोहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम सीमांत की टीमें एवं पश्चिमी कमान से जम्मू , काशमीर, पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात सीमांत की टीमें भाग ले रही है। एथलेटिक्स स्पर्धा में ट्रेक एवं फील्ड की 23 स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यअतिथि ब्रजेश कुमार ने कहा िकइस स्पर्धा का उददेश्य सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों का चयन कर उन्हें सेन्ट्रल टीम में भेजना है तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से जवानों को उच्च स्तर की स्पर्धा के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि स्पर्धा के माध्यम से जवानों का मनोबल बढता है वहीं कई खिलाडी उच्च स्तर तक पहुंचकर राष्ट्र का नाम रोशन करते है। एथलेटिक्स स्पर्धा का समापन 13 को होगा।
एथलेटिक्स स्पर्धा में आज 800 मीटर तथा 100 मीटर के मुकाबले हुये। जिसमें 800 मीटर में आरक्षक महेश कुमार ने प्रथम,विक्की ने द्वितीय तथा दीनानाथ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर में लवकुश ने प्रथम , जावेद ने द्वितीय तथा हिमालयकांत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार मुख्य अतिथि ब्रजेश कुमार ने दिये। इस अवसर पर आईजी सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर मनोज कुमार यादव तथा आयोजन सचिव हषवर्धन सिंह रावत सहित डीआईजी एफओएस एके आर्या आदि मौजूद थे।