इटली में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
इटली के वेनिस में एंजोलो शहर के ऐतिहासिक वेनेत्सियन महल के गार्डन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संध्या काल से ही लोगों में अति उत्साह देखा गया सर्वप्रथम अर्हम योग की इटालियन टीम के द्वारा भक्ति योग एवं श्री कृष्ण के बारे में बताया जिसका निर्देशन मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ कार्ला ने किया उन्होंने बताया कि मनोविज्ञान में भगवान श्री कृष्ण, भगवान शिव, पवन पुत्र हनुमान, महावीर स्वामी एवं भगवान बुद्ध की शैली को सभी ने अपनाया है|
देवोरा, अरियाना एवं स्टीवन मोरो सभी ने मिलकर वैष्णवी भोजन बनाया| मध्य रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया| श्री कृष्ण जी का जन्म होते ही विधि विधान से पूजा पाठ कर श्री कृष्ण जी को भोग लगाकर तत्पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया | उपस्थित सभी लोगों ने भजन कीर्तन मंडली के साथ पूरे शहर का परिक्रमा लगाया, मतँगेश्वर सेवा समिति , दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर खजुराहो के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा मैं उपस्थित सभी लोगों श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां दी तथा ध्यान योग एवं आध्यात्म यात्रा में साथ देने वाले सभी सहयोगियों, शिवलिंग कार्यक्रम एवं जल भक्ति योग कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बुद्धिजीवियों का भारतीय राजदूत कार्यालय तथा सांस्कृतिक मंत्रालय के निर्देशन में सभी को सम्मान पत्र वितरित किए जिसमें महाराजा इंडियन रेस्टोरेंट ग्रुप, रंगोली रेस्टोरेंट मिलान, होटल ओलिवियर ग्रुप काउरले, कुरुकुमा इंडियन रेस्टोरेंट, वेनितो योग फेडरेशन ग्रुप, हरे रामा हरे कृष्णा ग्रुप, ओशो तथा ब्रह्म कुमारी ग्रुप को सम्मान पत्र दिए गए इस तरह यूरोप में चल रही योग एवं आध्यात्मिक यात्रा का समापन हुआ | साउथ फ्रांस के मीरपूआ शहर मैं दादाजी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के सुरेंद्र गुप्ता एवं श्रीमती मुख़्तारिया ने कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया|