फ्रांस, इटली एवं जर्मनी में अर्हम ध्यान योग ग्रुप ने मनाया 78 वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस
मतंगेश्वर सेवा समिति खजुराहो, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा एवं अर्हम योग ग्रुप के निर्देशन में साउथ इटली के पूलिया राज्य में समुद्र किनारे नारदो वीच पर ब्रह्म मुहूर्त में जल भक्ति योग के आयोजन के साथ-साथ 15 अगस्त के उपलक्ष में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गीत का गायन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, सभी भारतीय रेस्टोरेंट एवं सभी भारतीय संस्थानों ने ध्वजा रोहण कर मिष्ठान वितरण किया ।
श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ। इस वर्ष हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है, स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है। यह हमें हमारे महान नेताओं की प्रेरक यात्रा, निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाता है। काफी लंबे संघर्ष के बाद भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली। 15 अगस्त 1947 को भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया। भारत की आजादी के लिए मंगल पांडे, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और शहीद भगत सिंह समेत अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी।
उन्होंने अर्हम ध्यान योग ग्रुप का आभार व्यक्त कर बताया कि जल्द ही फ्रांस, इटली एवं जर्मनी में अर्हम ध्यान योग नया स्वरुप लेने जा रहा हैं जिसमे विद्यार्थियों को योग के साथ साथ ध्यान एवं आयुर्वेद की शिक्षा भी दी जाएगी, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं प्रणम्य सागर जी महाराज जी के बारे में विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, सलेंतो योग फेडरेशन, सलेंतो प्राकृतिक फार्मेसी, लेचे विश्वविद्यालय के बच्चे , ओशो ग्रुप के सदस्य, डनीलो, वीताकरमोरी, कारमेन, आदि का विशेष सहयोग रहा