इटली में तीन दिवसीय जल भक्ति योग का हुआ आयोजन
श्री मतँगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा के द्वारा साउथ इटली के पुलिया राज्य में ब्रह्म मुहूर्त में समुद्र किनारे नारदो वीच पर तीन दिवसीय जल भक्ति योग का आयोजन किया गया जिसका प्रमुख आकर्षण का केंद्र किस्ती पर योग अभ्यास था | लोगो ने किस्ती पर बैठकर पानी की लहरों पर योग अभ्यास किया यह पद्द्ति राजा महाराजाओं के द्वारा अपनाई जाती थी जिसको सभी ने सराहा एवं आनंद लिया, इस योग कार्यशाला में सलेंतो योगा फेडरेशन, सलेंतो प्राकृतिक फार्मेसी, लेचे विश्वविद्यालय के बच्चों ने एवं उनके अभिवावकों ने भाग लिया, इस राज्य के सबसे बड़े भारत प्रेमी प्रोफेसर जवानी पेरोन जिन्होंने भारत के कई विद्यार्थियों को पेरूजा विश्वविद्यालय में इटालियन भाषा सीखने में बहुत मदद की, उनका बुंदेलखंड से विशेष लगाव था यहां की संस्कृति से प्रभावित होकर उन्होंने कई किताबें और लेख लिखे जो कि काफी प्रसिद्ध है, प्रोफ़ेसर साहब बहुत समय से बीमार चल रहे हैं उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए || नाशे रोग हरे सब पीड़ा जपत निरंतर हनुमत वीरा || मंत्र का जाप किया, इस कार्यक्रम में डानीलो, वीताकरमोरी, कारमेन का विशेष सहयोग रहा |