कैप्टन उपमन्यु का शहादत दिवस 7 को, दी जायेगी पुष्पांजलि
ग्वालियर। ग्वालियर के सपूत सोपोर कैप्टन उपमन्यु की कश्मीर में 7 दिसंबर 2010 को शाहदत हुई थी। उनके शाहदत दिवस पर शहीद कैप्टन उपमन्यु पार्क रूप सिंह स्टेडियम के पास पर सुबह 11 बजे पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। इस पार्क का नगर निगम द्वारा पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। उसका पूरा निर्माण होने के बाद एक गरिमामयी कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।