सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर द्वारा जरुरतमन्द ग्रामीणों के मुफ़्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
संयुक्त चिकित्सालय, सीमा सुरक्षा बल, टेकनपुर एवं सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर के तत्वाधान में विगत तीन दिसंबर को एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन मकोड़ा ग्राम, टेकनपुर में सुबह 1100 बजे से शाम 1500 बजे तक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बी के झा महानिरीक्षक/ सयुक्त निदेशक बी एस एफ अकादमी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ. ए के त्रिवेदी, महानिरीक्षक/ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, एस पी तिवारी महानिरीक्षक, के एल शाह, महानिरीक्षक, एवं अन्य सीनियर अधिकारीगण उपस्थित रहे। जसवंत कुशवाह सभापति, टी सी पी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और इलाज हेतु आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहे।
मेडिकल कैंप में संयुक्त चिकित्सालय, सीमा सुरक्षा बल, टेकनपुर के विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों - डॉ हिम्मत सिंह (बालरोग विशेषज्ञ), डॉ पी पी दास (एम डी फिजीसीयन), डॉ तृप्तपाल कौर (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ अरुण कुमार वी (मनोचिकित्सक), डॉ के के शर्मा (होम्योपैथी विशेषज्) की टीम द्वारा रोगियों की स्वास्थ्य जांच एवं मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में चिकित्सालय के योग्य पैरा मेडिक् एवं नर्सिंग स्टाफ ने भी अपना योगदान दिया। कैम्प के दौरान कुल 286 ग्रामीणों का उपचार किया गया और दवा वितरित की गई। गाँव के गणमान्य व्यक्तियों ने बी एस एफ द्वारा अयोजित कैंप की भरपूर सराहना की।