उत्तर मध्य रेलवे हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, झांसी मंडल के खिलाड़ियों का रहा उल्लेखनीय योगदान
उत्तर मध्य रेलवे की हॉकी टीम ने दो प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रेल प्रशासन का नाम गौरवान्वित किया है। टीम ने अपने कौशल, अनुशासन एवं अद्भुत टीम भावना का परिचय देते हुए 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, वहीं अखिल भारतीय महात्मा गांधी गोल्ड कप, इटारसी प्रतियोगिता 2025 में विजेता बनकर शानदार उपलब्धि हासिल की।
इन दोनों प्रतियोगिताओं में उत्तर मध्य रेलवे हॉकी टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में झांसी मंडल के खिलाड़ियों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। खिलाड़ियों ने पूरे समर्पण, अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलते हुए टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। टीम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक झांसी अनिरुद्ध कुमार ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियाँ न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाती हैं, बल्कि अन्य रेल कर्मियों एवं युवाओं को भी खेलों के प्रति प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन नंदीश शुक्ल, टीम के खिलाड़ी आयुष द्विवेदी, इरफान खान, कमल कुशवाहा, इमरान खान, चंदन कुशवाहा, प्रदीप राणा, स्वर्ण सुबोध खांडेकर, अजय यादव, रवि, प्रभजोत सिंह, अमित यादव, अर्जुन शर्मा, इमरान खान, सुशील गुप्ता, हसरत कुरैशी (कोच) मौजूद रहे।