कंपकंपाती सर्दी में अधिकारी उतरे सड़कों पर, फुटपाथियों को पहुंचाया आश्रयस्थल
अपर आयुक्त प्रदीप तोमर, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव एवं रजनीश गुप्ता के निर्देशन में रात्रि में आश्रय अभियान चलाया गया तथा खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को नजदीकी रैन बसेरे में पहुंचाया गया। शहर में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रात्रिकालीन के समय ठंड से बचाव के लिए लोगों को समझाइश देकर आश्रय स्थल पहुंचाया। आश्रय स्थल की सुविधाओं के बारे में बताया गया कि आश्रय स्थल में आपको पलंग, कंबल, हीटर, गर्म पानी, स्नानागार, कैमरे, अलाव आदि सुविधाओं का लाभ निशुल्क मिलेगा। कार्रवाई के दौरान एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर वेद सिंह राजपूत, प्रभारी दीपक झा, सामुदायिक संगठक शुभम शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।