मण्डल रेल प्रबन्धक अनिरूद्ध कुमार के निर्देशन तथा अध्यक्ष रेल संस्थान वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के सीनियर रेलवे इन्सटीट्यूट में ल संस्थान से जुड़े सभी रेल कर्मचारियों के लिए एक विशेष सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। कर्मचारियों हेतु की गयी इस पहल से कर्मचारियों में विशेष उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली।
इस आयोजन के माध्यम से रेलवे प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि रेलवे अपने कर्मचारियों के स्वस्थ जीवन-शैली के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है। साथ ही, खेल एवं संस्थान की गतिविधियों के माध्यम से टीम भावना को प्रोत्साहित करते हुए कर्मचारियों का सर्वांगीण विकास रेलवे की प्राथमिकता को परिलक्षित करता है। कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों में अत्यंत हर्षोल्लास देखा गया तथा उनके चेहरे पर संतोष एवं खुशी की मुस्कान स्पष्ट रूप से यह संदेश प्रसारित कर रही थी कि रेल परिवार के कर्मचारी न केवल अनुशासनात्मक रूप से लंच का आनन्द ले रहे थे अपितु आत्मिक रूप से संवाद स्थापना की इस पहल के यागदार पल को सदैव के लिये अपने हृदय में संजोय रहे थे। आयोजन स्थल पर बज रहे सुमधुर वाद्य संगीत ने वातावरण को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हुये और भी सकारात्मक एवं आनंदमय बना दिया।
इस सामूहिक भोज के माध्यम से मंडल के कर्मचारियों के बीच आपसी एकता, सौहार्द एवं सहयोग की भावना को भी मजबूती मिली। यह आयोजन न केवल कर्मचारियों के लिए यादगार रहा, बल्कि भविष्य में इस प्रकार के और भी कल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फा) पी.पी. शर्मा, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) नन्दीश शुक्ल, मुख्य कारखाना प्रबन्धक आ.सी.एन. के. अतुल कनौजिया सहित सभी शाखा अधिकारीगण तथा सभी यूनियन एवं एस.सी./एस.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सीनियर रेलवे इन्सटीट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।