दिसंबर तक मंडल की आय और टिकट जांच राजस्व में सकारात्मक वृद्धि

मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में मंडल द्वारा अपनाई गई सुदृढ़ वित्तीय रणनीतियों, प्रभावी निगरानी व्यवस्था एवं सतत प्रयासों के फलस्वरूप दिसंबर माह तक संचयी आय (Cumulative Earning) में उल्लेखनीय एवं उत्साहजनक वृद्धि दर्ज की गई है।

चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक मंडल की कुल संचयी आय 1530.45 करोड़ तक पहुँच गई है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह आय 1448.51 करोड़ थी। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में 81.94 करोड़ की शुद्ध वृद्धि के साथ 5.66 प्रतिशत की सकारात्मक प्रगति दर्ज की गई है, जो मंडल के निरंतर विकास एवं सुदृढ़ राजस्व प्रबंधन को दर्शाती है। इसके अतिरिक्त, टिकट जांच अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के परिणामस्वरूप इस मद में भी उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है। दिसंबर माह तक चालू वर्ष में टिकट जांच से 32.99 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय 22.18 करोड़ थी। इस प्रकार टिकट जांच से होने वाली आय में 10.81 करोड़ की वृद्धि के साथ 48.74 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह सफलता मंडल में निरंतर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियानों, बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर सख्त नियंत्रण, वाणिज्यिक कर्मचारियों की सतर्कता तथा यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों का प्रतिफल है। इससे न केवल राजस्व में वृद्धि हुई है, बल्कि ईमानदार यात्रियों के हितों की भी रक्षा सुनिश्चित हुई है। मंडल प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार प्रभावी कदम उठाते हुए राजस्व वृद्धि, पारदर्शिता एवं यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।

posted by Admin
54

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Anuj Mathur

<1-------Google-aNALY-------->