डॉ अंबेडकर को भाकपा कार्यकर्ताओं ने किये पुष्प अर्पित
ग्वालियर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के 134वें जनशताब्दी वर्ष पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर कॉम कौशल शर्मा एडवोकेट, कॉम रविंद्र सरवटे एडवोकेट, कॉम अशोक पाठक, कॉम अनवर खान, कॉम जालिम सिंह, कॉम आनंद ठाकुर, कॉम बारेलाल पाल, कॉम अब्दुल शाहिद, कॉम बिरखा राम, कॉम रमेश सविता, कॉम संदीप जाटव, आरआर गुप्ता उपस्थित थे।