प्रमुख मार्गों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण
ग्वालियर । नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान एवं शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दौलतगंज, नाग देवता मंदिर क्षेत्र स्थित दुकानों के बाहर रखा सामान, लकड़ी की कुर्सी, टेबले आदि सामान ना रखने की सख्त हिदायत दी। इसके साथ ही महाराजबाड़ा, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, छापा खाना पहुंचकर दुकानदारों की दुकान के बाहर सड़क, फुटपाथ पर रखे सामान, स्टैन्ड बोर्डो, कपड़े की पोटली इत्यादि को मदाखलत निरीक्षक सुघर सिंह एवं मदालखत द्वारा हटवाया गया। साथ ही सम्बंधितो को उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई सामान ना रखने की सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में छत्री नंबर 4 से छत्री नम्बर 10 तक एवं कश्मीरी बाजार मुख्य मार्गो पर लगे हाथ ठेले वालों को हटाया जाकर हाथ ठेले जप्त कर मेला प्राधिकरण कार्यालय में रखवाये गए। अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही कर जप्त सामान की रसीद काटी जाकर राशि 3200 रूपये का जुर्माना वसूला जाकर जप्त सामान को बापस किया गया। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।