निगमायुक्त संघ प्रिय ने पार्षदों के साथ की चर्चा
ग्वालियर। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सभापति मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, उपनेता सत्ता पक्ष मंगल भैया योगेन्द्र यादव सहित सभी पार्षदों से सौजन्य चर्चा की। बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने अपना परिचय देते हुए सभी पार्षदों से परिचय प्राप्त किया तथा आग्रह किया कि शहर विकास में सभी जनप्रतिनिधि सकारात्मक सहयोग करें तथा आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम के साथ आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल लाने की सकारात्मक पहल करें। साथ ही सभी पार्षदों ने स्वच्छता में सहयोग देने की बात कही। बैठक के दौरान सभी पार्षदों द्वारा स्वच्छता को लेकर अपने सुझाव दिए तथा शहर विकास के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया।