ग्वालियर। व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत विभिन्न महिला सामाजिक संगठनों (मातृशक्ति) ने मंगलवार को शहर को नशा मुक्त बनाने की मांग को लेकर एसडीएम वंदना जैन को जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मातृशक्ति ने व्यसन ब्रिकी केन्द्रों को शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों, चिकित्सालय सहित सार्वजनिक स्थलों के पास से निश्चित दूरी और समय पर बंद कराने की मांग की, ताकि युवा पीढ़ी नशा की लत से बच सके। उन्होंने कहा कि ग्वालियर जिले में मादक पदार्थों का सेवन व्यापक रूप से हो रहा है। जिसके कारण गंभीर रूप से सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हंै। ज्ञापन सौंपने वालों में मनीषा इंदापुरकर, अंजलि हर्डीकर, पसन्ना नागपाल, अरुंधती भानपुरकर, नीलम शुक्ला, रजनी खेडक़र, साक्षी माईणकर, अर्चना शर्मा बौहरे, रेखा सबनीस,अर्चना काले,अर्चना वाघमारे,वर्षा गुप्ता,अश्विनी अग्रवाल, रश्मि ऋतुराज,सरोज झा,रेखा चौगांवकर, रेखा श्रीवास्तव,आशा मगोन, चित्रा कुशवाह, सुकन्या शर्मा, रंजना कक्कड़, पल्लविका चौधरी, निधि मिश्रा, मंगला केलकर, यशस्वी, प्रीति चौबे,उमा कुशवाह, निर्मला शुक्ला, मीना शर्मा, साधना भदौरिया, नीलिमा शिंदे, करुणा सक्सेना, डॉ.अंजलि रायजादा, मीना सचान, डॉ.वंदना भूपेंद्र प्रेमी आदि शामिल रहीं।