ब्राह्मण समाज 30 को परशुराम पालकी सर्व समाज के साथ निकालेगी
9 को सर्व समाज की बैठक होगी,
ग्वालियर । सकल ब्राह्मण महासमिति ग्वालियर की कोर कमेटी की बैठक भगवान श्री परशुराम पालकी यात्रा के संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन तीरथ मिश्रा ने किया।
भगवान श्री परशुराम जी का प्रकटोत्सव पर गत तीन वर्षों से सकल हिन्दू समाज के अराध्य भगवान श्री परशुराम पालकी यात्रा सभी समाजों को साथ अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को
निकल जाएगी इसके लिए दायित्व रोकने के लिए 9 फरवरी दोपहर 2:30 बजे भगवान श्री परशुराम पालकी को लेकर अग्रवाल,वैश्य, गहोई,क्षत्रिय, ब्राह्मण, कायस्थ, सिन्धी, पंजाबी, राठौर, कल्चुरी, महाराष्ट्रीयन, कुशवाहा, माहौर, सहित सभी समाजों के प्रमुखों की बैठक श्री गौरव महाराज बालाजी सरकार, मैना वाली गली, लोहिया बाजार पर होगी।
सकल ब्राह्मण महा समिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जी सकल हिंदू समाज के आराध्य थे ना कि केवल ब्राह्मणों के आज देश को एकजुट होने की आवश्यकता है इस उद्देश्य को लेकर इस बार भगवान श्री परशुराम पाल की यात्रा पूर्व की भांति इस बार भी भगवान श्री परशुराम पाल की यात्रा में सैकड़ो कलशदारी महिलाएं मंगल कलश लेकर शहर की प्रमुख सड़कों से निकलेंगी।
बैठक प्रकाश नारायण शर्मा , गिरिराज गुरुजी,हेमंत एडिशन शर्मा,भुवनेश्वर सोनू बाजपेई, रामनारायण मिश्रा,रवि आनंद गौड़,अमरीश ललीत गौड़,मनोज त्रिपाठी, श्याम बाबू शर्मा,नितिन मिश्रा , रामनिवास शर्मा पंडितजी,श्रीमती बीना भारद्वाज श्रीमती सुधा दीक्षित, श्रीमती अनीता रिछारिया,श्रीमती अंजू दीक्षित श्रीमती सरोज मिश्रा, श्रीमती अनीता भार्गव,उपस्थित थे। आभार सुनील भार्गव ने माना।