बाबा बर्फानी समिति ग्वालियर का नवीन सदस्यता अभियान 5 फरवरी से शुरू
यह एक आधिकारिक घोषणा है जिसमें बताया गया है कि श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति द्वारा सदस्यता अभियान 5 फरवरी से शुरू किया जाएगा। जो कि समिति कार्यालय जिंसी नाला न 2 पर संरक्षक महेंद्र भदकारिया रामशरण गुप्ता बृज कटारिया अध्यक्ष लोकेश शर्मा श्याम लहरिया सुनील शिवहरे कोषाध्यक्ष भरत कुमार ढींगरा प्रचार मंत्री गौरव नागवानी सचिव पन्नालाल गौड़ जी से मिलकर समिति कार्यालय पर जमा करें । इसमें निम्नलिखित विवरण शामिल हैं:
- सदस्यता अभियान की शुरुआत 5 फरवरी से होगी।
- सदस्यता फार्म समिति कार्यालय जिंसी नाला नं २ से प्राप्त किया जा सकता है।
- सदस्यता शुल्क 100 रुपये है।
- सदस्यता के लिए आवश्यक दस्तावेजों में एक फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी शामिल है।
- समिति के सदस्यों और हितधारकों से अनुरोध है कि वे इस अभियान में भाग लें और समिति के उद्देश्यों को समर्थन दें।
- सदस्यों को सुझाव देने के लिए भी आमंत्रित किया जाता है।
- कयोंकि इस बार भंडारा बालटाल
- जाना है ज्यादा से ज्यादा सेवादार
भक्तो की सेवा कर सकें
यह घोषणा समिति के सदस्यों और अन्य हितधारकों को सूचित करने के लिए है कि वे इस अभियान में भाग ले सकते हैं और समिति के उद्देश्यों को समर्थन दे सकते है
"श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति द्वारा श्री आय व्य निरीक्षक गजेंद्र शर्मा मनीष अग्रवाल संजय कुशवाह सुनील बिरला बब्बल शिवहरे जी ने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत 5 फरवरी से की जाएगी। सभी सदस्यों और हितधारकों से अनुरोध है कि वे इस अभियान में भाग लें और समिति के उद्देश्यों को समर्थन दें। और कोई भी सदस्य कोई सुझाव देना चाहते है तो अवश्य दे सकते है कुछ भक्तो की की शिकायत थी कि हमें भी समिति में सेवा करने का अवसर मिले इसको ध्यान में रखते हुये यह निर्णय लिया है कयोंकि इस महिने की आखिर में अमरनाथ यात्रा 2025 की की तारीख आने की सम्भावना है अभी समिति को इस वर्ष का फोल्डर भी छपवाना है इस पर भंडारी अशोक राणा दिलीप सिंह यादव आकश भदौरिया विकाश वाधवानी सुरेश कुशवाह आदि ने अपने फार्म के पेपर तैयार कर लिये है