12 जनवरी को होने वाली मैराथन में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित: अभय चौधरी
- मैराथन एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित
ग्वालियर। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की 162वी जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान के निमित्त विशाल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन नशा मुक्त ग्वालियर अभियान की पहली कोशिश है। इस मैराथन के माध्यम से ग्वालियर के अनेक सामाजिक संगठन ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने के लिए जन जागरण करने वाले है। मैराथन के माध्यम से युवाओं को व्यसन मुक्त दिशा देने का प्रयास कर रहे है। उक्त बात भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने बुधवार को मैराथन एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित जिले की बैठक में कही।
अभय चौधरी ने कहा कि इस मैराथन में हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होना है और जिसको जो काम दिया है वह पूरी ईमानदारी के साथ उसे निभाए और मैराथन का जगह-जगह कार्यकर्ता पुष्प बर्षा कर स्वागत करें एवं मैराथन में शामिल होकर मैराथन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी जन अभियान तभी प्रभावी होता है जब उसमें समाज एवं कार्यकर्ता की सहभागिता होती है और इस अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भारी उत्साहित है। हमें नशे के खिलाफ चरण बद्ध तरीके से आगे बढ़ना है। सबसे पहले खुद को व्यसन मुक्त, फिर परिवार को व्यसन मुक्त, फिर मोहल्ला को व्यसन मुक्त और फिर ग्वालियर को व्यसन मुक्त बनाना है। जिससे ग्वालियर का व्यसन मुक्त अभियान अंतरराष्ट्रीय मॉडल के रूप में उभरे और ग्वालियर नशे की गिरफ्त से बाहर निकले। इसलिए अब हमें नशे के खिलाफ जंग छेड़नी होगी। चौधरी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के अनुसार 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चार सदस्य टोली बनाई गई है जो पूरे कार्यक्रम को चलाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उन बस्तियों में जाकर कार्यक्रम करना है जिन बस्तियों में विपक्षी पार्टियों संविधान के बारे में भ्रम फैलाते हैं कि भाजपा संविधान विरोधी है, लेकिन हमें कार्यक्रम के जरिए बताना है कि बाबा साहब अंबेडकर जी ने दो चुनाव लड़े जिनको कांग्रेस ने हरवाया है और कांग्रेस ने बाबा साहब को हर प्रकार का कष्ट दिया है, जबकि भाजपा ने बाबा साहब को भारत रत्न दिया। डॉ अंबेडकर जी का भाजपा ने हमेशा सम्मान किया है और आगे भी करते रहेंगे। हम सभी को ऐसा कार्यक्रम करना है जो की प्रभावशाली हो।
महामंत्री विनोद शर्मा ने बताया कि 5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ 12 जनवरी को प्रात: 8.30 बजे से ग्वालियर के जे.सी.मिल स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर हजीरा, किला गेट, सेवानगर, फूलबाग होते हुए रानी लक्ष्मीबाई समाधि पर सम्पन्न होगी। इस मैराथन को लेकर समाज के सभी वर्गों वह भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। महामंत्री विनय जैन ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि संविधान गौरव अभियान 11 जनवरी से शुरू होगा जो की 25 जनवरी तक चलेगा जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जैसे की संगोष्टियां, सभा, रैलियां आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए चार सदस्यीय टोली बनाई गई है जिसमें एक संयोजक व तीन सह संयोजक बनाए गए हैं। जिसमें दारा सिंह सेंगर को संयोजक व संतोष गोडयाले, प्रतीक तिवारी, श्रीमती नीलिमा शिंदे को सहसंयोजक बनाया गया है, जिनके नेतृत्व में पूरे अभियान को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रावासों और कॉलेजों में डॉक्टर अंबेडकर जी का योगदान व भाजपा के संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को सभी मंडलों में आम जनों के साथ कार्यकर्ता को एकत्रित होकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़े एवं युवाओं से चर्चा करें और संविधान की प्रति भाजपा की क्या रीति-नीति है, डॉ अंबेडकर जी के लिए भाजपा ने क्या किया है, उसके बारे में अनुसूचित जाति के युवाओं से चर्चा करना है। उन्होंने बताया कि 11 से 25 जनवरी तक जिला मुख्यालय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। अजा मोर्चा द्वारा जिला केंद्रों पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हरि पाल, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, श्रीमती हेमलता बुधोलिया, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, दारा सिंह सेंगर, सत्येंद्र शर्मा, श्रीमती लता सिंह, डॉ कुलदीप चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, कार्यालय मंत्री रमेश सेन, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, जिला सत्कार अधिकारी सुघर सिंह पवैया, सह कोषाध्यक्ष अजय महेंद्रु, नरेश पुरुषवानी, यश शर्मा, विपुल जैन, सुनील श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव, प्रयाग सिंह तोमर, मनमोहन पाठक, राकेश बाथम, राहुल शर्मा, श्रीमती ममता भिलवार, श्रीमती करुणा सक्सेना, श्रीमती वंदना उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष विनय शर्मा, सतपाल जादौन, अमित बंसल, अमर कुटे, कौशलेन्द्र राजावत, प्रमोद परमार, लवी खंडेलवाल, अरुण वाजपेई, महेश भदौरिया, योगेंद्र सिंह तोमर, जबर सिंह गुर्जर, मुकेश दुबे, प्रवीण भारद्वाज, भारत शाक्य, गौरव वाजपेयी आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन महामंत्री राजू पलैया ने एवं आभार जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने व्यक्त किया।