एमएलबी कालेज में मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम की शुरुआत
ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई। राजनीति विज्ञान विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम की शुरुआत की एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रोफिशिएंसी और कम्युनिकेटिव इंग्लिश विषय पर कार्यशाला का प्रारंभ किया। कार्यशाला 3 सप्ताह तक संचालित होगी, जिसमें विषय के विद्वान वक्ताओं के द्वारा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए उदबोधन प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षण डॉ हरीश अग्रवाल, एकेडमिक सचिव डॉक्टर आरसी गुप्ता, अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना अग्रवाल, राजनीति विज्ञान की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर कुसुम भदौरिया उपस्थित थे। पाठ्यक्रम समाप्ति पर छात्रों के मूल्यांकन हेतु परीक्षा की जाएगी एवं सफल विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रमाण पत्र प्रदान करेगा।