ग्वालियर : मुरैना लिंक रोड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के
लेडीज़ क्लब के द्वारा क्रिसमस डे पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह के मार्गदर्शन में इस दिन का कार्यक्रम आयोजित हुआ, सभी ने कई गेम्स खेले व बड़े दिन को आनंद सहित मनाया। इस अवसर पर माधुरी पटनायक, तुलिका श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, सूजी जेंकिन, दीपा सिंह सिसोदिया, रिचा, आरती, इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों ने इसमें विशेष उत्साह के साथ भाग लिया। लेडीज़ क्लब के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का सभी ने आनंद उठाया। अध्यक्षा श्रीमती वंदना सिंह ने इस त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, और भाईचारे का संदेश देता है. यह लोगों को आपसी सहयोग, दया और करुणा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था। क्रिसमस का मुख्य प्रतीक क्रिसमस ट्री की सजावट अत्यंत ही मनमोहक थी जिसे क्लब के सदस्यों ने अपने हाथों से सजाया था, जिसे रंग-बिरंगी लाइट्स, गेंदों, तारों और उपहारों से सजाया गया था।