नेत्र शिविर में उमड़ी भीड़ 495 मरीजों का परीक्षण 249 व्यक्ति लैंस प्रत्यारोपण हेतू चयन
---गुरूदेव चेरिटेबल ट्रस्ट ग्वालियर व्दारा स्वर्गीय आशादेवी जैन की स्मृति में 80 वां निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लैन्स प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन विरला नगर ग्वालियर पर लगाया गया शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ है ना था। परन्तु परीक्षण हेतु पंजीकरण कराने हेतु 6 बजे से ही लाइन लगना शुरू हो गई। शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ डॉ जे पी गुप्ता केट अध्यक्ष रवि गुप्ता श्रमिक नेता रतिराम यादव व्दारा किया गया निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लैन्स प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन ग्वालियर वासियों के लिए प्रतिमाह 25 तारीख को लगाया जाता है।
शिविर का शुभारंभ करते हुए डॉ जे पी गुप्ता ने कहा गुरु देव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा कार्य निरंतर समाज को प्रेरणा दायक है। इस अवसर पर लायंस क्लब अनुभूति के अध्यक्ष कमल गुप्ता,नीरज मंगल,अभय अग्रवाल, मुकेश बंसल,मोजुदथे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रामबाबू अग्रवाल आभार अध्यक्ष अशोक जैन ने किया