अटल जी की जयंती पर भाजपा ने किया याद
ग्वालियर । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अटल जी के निवास कमल सिंह बाग में पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मिठाई बांटी गई। अटल बिहारी बाजपेयी अमर रहें के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन सच्चाई और कर्तव्य निष्ठा का उदाहरण है। उन्होंने विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने राजनीति में सत्य की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका योगदान राष्ट्र और समाज के लिए मार्गदर्शक है। इस अवसर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, सभापति मनोज तोमर जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, विनोद शर्मा, विनय जैन, धर्मेन्द्र राणा, रामेश्वर भदौरिया, कनवर किशोर मंगलानी, धर्मेंद्र सिंह तोमर बिट्टू, सुधीर गुप्ता, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, गिरिराज कंसाना, डॉ कुलदीप चतुर्वेदी, शैली शर्मा, दीपक बाजपेई, सुजीत सिंह भदौरिया, प्रमोद खंडेलवाल सुघर सिंह पवैया, उपेंद्र, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, अमित सूरी, विक्की शर्मा, बलराम मंडेलिया, अमर कुटे, कौशलेंद्र राजावत, लवि खंडेलवाल, सतपाल जादौन, विपुल गुप्ता, विक्की शर्मा, अमित बंसल, सुनील श्रीवास्तव, राहुल राजपूत, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।