विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने किया खादी प्रदर्शनी का उदघाटन

ग्वालियर। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्य भारत खादी संघ द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला परिसर के दस्तकारी हाट में लगाई गई खादी प्रदर्शनी सह एक्सपो का रविवार की शाम फीता काटकर उदघाटन किया। साथ ही खादी प्रदर्शनी के विभिन्न स्टॉलों पर पहुँचकर उत्पाद देखे और शिल्पियों का उत्साहवर्धन किया। खादी प्रदर्शनी में विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों के लगभग 80 स्टॉल लगाए गए हैं। खादी उत्पादों की खदीदी पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 
दस्तकारी हाट में लगाई गई इस प्रदर्शनी में कश्मीर की पसमीना शॉल व वूलन के अन्य कपड़े, आसाम टीक वुड के फर्नीचर, सहारनपुर के सुप्रसिद्ध फर्नीचर व भदौई के कालीन, राजस्थान का मेटल क्राफ्ट, राजस्थानी अचार पापड़, बंगाल की साड़ियां, लखनऊ का चिकन वर्क व जयपुर के कंगन सैलानियों को लुभा रहे हैं। साथ ही खादी के एक से बढ़कर एक स्टॉल लगे हैं। रविवार को बड़ी संख्या में सैलानी खादी प्रदर्शनी में पहुँचे और जमकर खरीददारी की। प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर मध्य भारत खादी संघ के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भदौरिया, सचिव रमाकांत शर्मा, पूर्व सांसद रामसेवक सिंह गुर्जर, राज्य सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अरूण सिंह तोमर तथा अशोक जादौन व अशोक जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

posted by Admin
115

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->