एयरफोर्स स्टेशन से नर नीलगाय को रेस्क्यू कर किया रिलीज
ग्वालियर। एयरफोर्स स्टेशन पर तार फेंसिंग में फंसी नर नीलगाय को नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर डॉ उपेंद्र यादव एवं चिड़ियाघर की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया और नर नीलगाय को आजाद किया गया।
जू क्यूरेटर गौरव परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर फोर्स स्टेशन की बाउंड्रीबॉल के पास लगी तार फेंसिंग में एक नर नीलगाय फस गई। नीलगाय के फंसे होने की सूचना मिलने पर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने तत्काल चिड़ियाघर से टीम को रवाना किया । टीम ने तार से नीलगाय को आजाद कर एयर फोर्स पहाड़ी पर छोड़ दिया।