नौनिहालों को जिंदगी की दो बूंद पिलाकर पहनाया पोलियो रक्षा कवच
ग्वालियर। जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को विभिन्न पोलियो बूथों पर जन्म से पाँच वर्ष तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाकर पोलियो रक्षा कवच पहनाया गया। अभियान के तहत 9 व 10 दिसम्बर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जायेगी।
पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जिले में जन्म से 05 वर्ष तक के लगभग 3 लाख 27 हजार बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 2218 बूथ पर बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाई गईं। अभियान की सफलता के लिये 139 सी टीमों ने पहले दिन से ही घर घर भ्रमण किया। इसके अलावा 83 टीम ट्रांजिट बूथ द्वारा हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डो, प्रमुख चौराहो इत्यादि पर एवं 13 मोबाईल टीम के माध्यम से घूमंतू जातियों, सडक निर्माण, केशर, ईंट-भट्टो इत्यादि माइग्रेट्री जनसंख्या में पोलियो की दवा पिलाई गई । इस अभियान में 2355 दल, 243 सुपरवाईजर व 4710 कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है इसके अतिरिक्त जिला स्तर से प्रत्येक विकासखण्ड एवं शहरी क्षेत्र ग्वालियर हेतु जिला स्तरीय पर्यवेक्षक चिन्हित किये गये है, जो कि अभियान के दौरान संबंधित विकास खण्ड का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा अभियान के सफल संचालन में तकनीकी सहयोग एवं सतत् मॉनीटरिंग भी की जा रही है।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ थाटीपुर डिस्पेंसरी में क्षेत्रिय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर संभाग डॉ. नीलम सक्सेना द्वारा बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव सर, एस ओ डब्ल्यू एच ओ एवं अन्य जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संस्था प्रभारी व स्टाफ उपस्थित रहे। पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने जिला चिकित्सालय मुरार में जिंदगी की दो बूँद पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार अपने बच्चे को लेकर ठाठीपुर डिस्पेंसरी में बनाए गए पोलियो बूथ पहुँचीं और जिंदगी की दो बूँद पिलवाईं। उन्होंने इस अवसर पर सभी माता-बहनों से आह्वान किया कि वे अपने घर, आस-पड़ौस व मोहल्ले में जन्म से पाँच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो रोधी खुराक पिलवाने में मदद करें।