ग्वालियर। नैनागढ़ रोड स्थित बीआर गार्डन में श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ रविवार दोपहर में श्रीराम जानकी मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
कथा व्यास बद्रीनाथ धाम के संत श्री वद्रिकाश्रम हिमालय पीठाधीश्वर श्री गरूडध्वजप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने व्यास गद्दी से कहा कि हरि की शरण में आने से जीवन के सभी दुःख नष्ट हो जाते हैं। हम सभी को सदैव परमात्मा की शरण में रहना चाहिए। कथा के मुख्य यजमान पंडित श्रीनिवास शास्त्री पूर्व प्राचार्य आनंदवर्धन संस्कृत विधापीठ आलमपुर हैं।। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 से 5 बजे तक रहेगा। सोमवार को शुकदेव जन्म, मंगलवार को ध्रुव चरित्र, बुधवार को समुद्र मंथन, श्रीकृष्ण जन्म की लीला होगी। गुरूवार को गोवर्धन पूजा, शुक्रवार को रूक्मणी विवाह, महारास लीला तथा शनिवार को सुदामा चरित्र का श्रवण होगा।।