ऊर्जा मंत्री के भाई को इलाज के लिये हैदराबाद भेजा
ग्वालियर। मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम देवेन्द्र सिंह तोमर को रविवार को उपचार हेतु हैदराबाद ले जाया गया है। वह ग्वालियर के अपोलो हास्पीटल में भर्ती थे।
ज्ञांतव्य है कि भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह तोमर काफी दिनों से लंग्स संक्रमण से ग्रसित हैं। रविवार को उनकी तबियत में कोई सुधार न होने व बेहतर उपचार के लिये उन्हें स्पेशल एयर एम्बूलेंस से हैदराबाद ले जाया गया है। उन्हें हैदराबाद के लिये रवाना करने से पूर्व एयरपोर्ट के लिये ग्रीन कारीडोर बनाया गया था, ताकि उन्हें शीघ्र उपचार हेतु ले जाया जा सकें। उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व अन्य परिजन भी गये हैं।