डॉ वेणीमाधव शास्त्री आयुर्वेद की पहचान थे : डॉ अनिल मंगल
- आयुर्वेद के साथ वेद पुराण के भी प्रकण्ड विद्वान थे पूज्य वैध जी :- प्रवीण अग्रवाल
ग्वालियर । डॉ वेणीमाधव शास्त्री आयुर्वेद की पहचान थे पूरे भारत वर्ष मे जहाँ आयुर्वेद पर उपलब्धि की बात आती थी तो सबसे पहला नाम डॉ शास्त्री का आता था उनके फार्मूले से न केवल दवा बनती है अपितु आयुर्वेद मे उन्होंने वह उदाहरण प्रस्तुत किये जिसकी वज़ह से आयुष मंत्रालय ने नई दिल्ली मे वर्ष 2019 मे आयुर्वेद एक्सीलेसी अवार्ड दिया था हाल ही मे ज़ब आयुष मंत्रालय से प्रमुख सचिव ग्वालियर पधारे थे तब वह डॉ वेणीमाधव जी ले घर जाकर उन्हें सम्मानित करके आये थे।
आयुर्वेद के हस्ताक्षर राजवैध डॉ वेणीमाधव शास्त्री जी की प्रथम स्मृति दिवस पर यह उदगार आयुर्वेद के अनुसन्धान अधिकारी डॉ अनिल मंगल ने व्यक्त किये उन्होंने कहा इसलिए आज क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसन्धान केंद्र आमखो ग्वालियर द्वारा निःशुल्क मेडिकल चेकअप और ब्लड टेस्ट केम्प मे पूज्य वैध डॉ वेणीमाधव जी शास्त्री स्मृति सेवा संस्थान को किया जा रहा है ।
इस अवसर पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा की पूज्य वैध जी जिनको मे बाबूजी के नाम से सम्बोधित करता था वह आयुर्वेद के साथ वेद और पुराण के भी ज्ञाता थे इस प्रकार वह प्रकांड विद्वान् थे उनसे किसी भी विषय पर चर्चा कर ले वह सदैव मार्गदर्शन करते थे जहाँ एक और वह दवाई से इलाज करते थे बल्कि शास्त्रर्थ चर्चा से मन को शांति देने का भी कार्य करते थे उनकी ख्याति पूरे भारत वर्ष मे थी और भारत के कोने कोने से निराश होने के बाद मरीज वैध जी की शरण मे आता था और वैध जी उसे अपने अनुभव से दवा देकर लाभ पहुँचाया करते थे ।
इस अवसर पर राहुल गुप्ता ने कहा की उन्हें याद है की ज़ब बाबूजी को आयुर्वेद एक्सीलेसी अवार्ड मिला था तब स्वास्थ्य सचिव ने सम्बोधित करते हुए कहा था की आप आयुर्वेद के हिमालय है और देश को आपसे बहुत आशा है । प्रथम स्मृति दिवस पर मेडिकल चेकअप केम्प जो क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र आमखो ग्वालियर के सहयोग से लगाया गया था उसमे डॉ एम एम शर्मा डॉ अनिल मंगल डॉ मोहिनी तोमर के साथ राधेश्याम कुमावत फार्मसिट मनोज कुमार लेब टेक्निशियन राजकुमार MTA ने अपनी सेवाएं देते हुए सेंकड़ो मरीजों का परिक्षण किया और निःशुल्क दवा वितरण भी की और बहुत सारे रोगियों के रक्त का सेम्पल परिक्षण के लिए लिया जिनकी रिपोर्ट परिक्षण के बाद रोगियों को मोबाइल पर काल से सूचना देकर दी जाएगी ।
अंत मे आभार पूज्य वैध डॉ वेणीमाधव जी शास्त्री स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र पांडे ने किया शिविर को आयोजित करने मे प्रमुख भूमिका कृष्ण बिहारी गोयल, आशीष अग्रवाल, मानस गोयल, राहुल शर्मा, गोपालदास चौरसिया, रामकुमार चोपडा, नीरज जैन, दीपक शुक्ला, राजीव जैन ,वसंत अग्रवाल, ताराचंद गर्ग ,अंकुर अग्रवाल ,शुशांत सिंगल, नीरज जैन, धनु पांडे, मनोज बंसल, राजा श्रीवास्तव, नन्द किशोर गोयल, संतोष जैन, गौरव श्रीवास्तव, प्रवीण गुप्ता, मोहित अग्रवाल, दिनेश सिंघल की रही।