हाई कोर्ट वाली काली माता मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन
ग्वालियर हाई कोर्ट वाली काली माता मंदिर केभवन में मां के भक्त सतीश मिर्जोश गुलाटी परिवार द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया| जिसमें सैकड़ो भक्तों ने आकर मां के दर्शन पाकर आशीर्वाद लिया| जिसमें हनुमान नगर, आदर्श कॉलोनी, रतन कॉलोनी, हरिशंकर पुरम आदि से भारी संख्या में पंजाबी समाज ने आकर मां के भवन में भजन संध्या का आनंद लिया|