एकता संगिनी ने बंगाली थीम पर कार्यक्रम किया
एकता संगिनी ने अंग्रेजी होटल में बंगाली थीम पर कार्यक्रम किया| बंगाली थीम पर कुछ बहनों ने ग्रुप में डांस किया जिसमें मुख्य रूप से अंजू अग्रवाल कांता अग्रवाल नीतू बिनु अग्रवाल आदि ने पार्टिसिपेट किया| सुंदर-सुंदर सज धज कर आई महिलाओं को गिफ्ट दिए गए| सभी को बंगाली दुपट्टे से सुसज्जित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा अग्रवाल, संध्या गोयल, इंदिरा मंगल, राधा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, लीला गर्ग, रेनू, रीना गर्ग, मीनू, नीतू, बीनू अग्रवाल उपस्थित रही| कार्यक्रम में साल के अंत 2024 को अलविदा कहते हुए धूमधाम से मनाया|