ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के खेलकूद विभाग द्वारा 7 दिसम्बर को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स विभाग के मैदान पर किया जायेगा।
महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग समिति के संयोजक प्रो. संजय सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले ग्रामीण परिवेश के छात्रों को इस आयोजन की हर वर्ष प्रतीक्षा रहती है। सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर, पंद्रह सौ मीटर, जेवेलिन, डिस्कस, शाॅर्टपुट प्रतियोगिताएँ इस दौरान आयोजित की जायेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हरीश अग्रवाल के मार्गदर्शन में इस हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। छात्रों से महाविद्यालय प्रशासन ने अनुरोध किया है कि वह अपनी पसंदीदा खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी करें।