मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच नगर निगम ने दो विकेट से जीता

ग्वालियर। स्वच्छता को बढ़ावा देने और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को उजागर करने के लिए आदित्य स्कूल के ग्राउंड पर जिला प्रशासन और नगर निगम के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट और स्वच्छता संवाद का हिस्सा था, जिसमें सफाई, कचरा प्रबंधन और सामुदायिक जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।  
15 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन की कप्तानी करते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनकी टीम ने नगर निगम को 109 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नगर निगम की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया। अंतिम ओवर में जबरदस्त संघर्ष के बाद निगम की टीम ने यह लक्ष्य हासिल किया और जीत दर्ज की।  इस आयोजन में उपस्थित लोगों ने न केवल खेल का आनंद लिया, बल्कि स्वच्छता और जीरो वेस्ट के महत्व को भी समझा। मैच के दौरान स्वच्छता संवाद आयोजित किया गया, जिसमें कचरे को सही तरीके से अलग करने और पुनः उपयोग के तरीकों पर चर्चा हुई। यह आयोजन स्वच्छता के प्रति एक नई ऊर्जा और सामुदायिक भागीदारी का प्रेरणादायक उदाहरण साबित हुआ।
आदित्य वल्र्ड स्कूल में क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम से कप्तान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के नेतृत्व में टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 108 रन बनाए और नगर निगम की टीम के कप्तान अपर आयुक्त मुनीश सिकरवार की टीम को 109 रन का लक्ष्य दिया । बहुत ही कांटे का मैच हुआ जिसमें नगर निगम की टीम ने अंतिम ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल की। जिला प्रशासन की टीम से जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने शानदार कीपिंग का प्रदर्शन किया और कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया। अपर आयुक्त मुनिश सिकरवार ने बेहतरीन कप्तानी कर टीम को जीत दिलाने में महती भूमिका निभाई। जिसमें नगर निगम की टीम से रहे मैन ऑफ द मैच नमन कौरव सहायक खेल अधिकारी ने सर्वाधिक रन 30 बोलो में नाबाद 70 रन की तूफानी बैटिंग ओर बोलिंग में 2 ओवर में 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।इस अवसर पर अपर आयुक्त विजय राज सहित जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन सुश्री विजेता चैहान तथा सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने किया।

posted by Admin
146

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->