बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर का ग्राम कदारी पहुंचकर स्वागत किया
ब्रह्म मुहूत में श्री श्री 1008 श्री मतँगेश्वर महादेव मन्दिर एवं सभी प्रमुख मंदिरों में पूजन के पश्चात मतँगेश्वर सेवा समिति, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर, एडवोकेट बार एसोसिएशन राजनगर , जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो, ग्रीन आर्मी, परिवर्तन एनजीओ, होटल एसोसिएशन आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्री बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर का ग्राम कदारी पहुंचकर फूल मलाओं से स्वागत किया| पंडित सुधीर शर्मा, एडवोकेट आर के उपाध्याय, मुकेश जैन, पत्रकार देवेंद्र चतुर्वेदी, इंजीनियर गौरव शर्मा, यू ट्यूबर राज रैकवार आदि ने तिलक लगाकर शाल श्री फल और मोती माला भेंट कर तथा श्री मतँगेश्वर मन्दिर के पीठाधिश्वर पंडित बब्बू गौतम जी के द्वारा भेजा प्रसाद ग्रहण कराया, माउन्ट आबू की बहिन पुष्पलता एवं शिखा के द्वारा निर्मित 18 ज्योतिर्लिंगो का कैलेंडर भेंट किया | सांसद विष्णु दत्त शर्मा की इच्छा अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी के संयोजन में राष्ट्र हित के लिए खजुराहो के सभी मंदिरों में 29 नवंबर को ओरछा में हो रही पदयात्रा के समापन तक प्रतिदिन पूजन एवं अभिषेक जारी रखा जाएगा| शास्त्री जी ने कहा कि भविष्य में अगली यात्रा खजुराहो के मतँगेश्वर धाम से प्रारम्भ होगी, मतँगेश्वर सेवा समिति के सदस्य घर घर जाकर पीले चावल वितरित करेंगे जिससे कि इस ऐतिहासिक पद यात्रा के समापन दिवस पर लाखो की संख्या में भक्तगण ओरछा धाम पहुचें|