प्रदेश के किसान खाद से भारी परेशानः भगवान सिंह
ग्वालियर । कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भगवान सिंह यादव ने प्रदेश के किसानों को रबी सीजन में खाद संकट को देखते हुए प्रत्येक के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से आव्हान किया है कि वे अपने अपने जिलों में खाद संकट के विरोध में जिलाध्यक्षों को ज्ञापन सौंपें तथा म.प्र. सरकार के मंत्रियों के बंगलों पर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करायें।
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि म.प्र. में रबी सीजन की फसलों के लिये खाद का संकट गहराता जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार कृषकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। किसान आंदोलन के लिये मजबूर हो रहा है। सरकारी सिस्टम पूरी तरह फेल है, समितियों में खाद उपलब्ध न होने या कम मात्रा में होने पर किसानों को रात-रात भर लाईनों में लगना पड़ता है। सरकारी व्यवस्था से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। और किसान सरकारी खाद के अभाव में प्रायवेट दुकानों से मनमाने दामों पर खाद लेने को मजबूर हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को आव्हान किया कि वह प्रदेश के किसानों की खाद की समस्या तुरन्त हल करें अन्यथा कांग्रेस किसानों के हितों की रक्षा के लिये मंत्रियों के बंगले को घेरकर आन्दोलन करेंगी। श्री यादव ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार कृषकों को रबी फसलों के लिये खाद उपलब्ध कराने में रूचि नहीं ले रही है। इससे भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है एवं अन्नदाता किसान ठगा महसूस कर रहा है।