ग्वालियर। पीड़ित मानवता एवं समाज की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा है और यदि समाज के नागरिक स्वस्थ होंगे तो समाज समृद्ध एवं प्रबुद्ध होगा। उक्त आशय के विचार आज वार्ड 55 में लिंक हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर सभापति मनोज तोमर ने शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले चिकित्सक एवं अन्य नागरिकों का सम्मान करते हुए व्यक्त किया। चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ई सी जी एवं पैथोलॉजिकल जांच कर दवाएं वितरित की ।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम सभापति मनोज तोमर के सौजन्य से लिंक हॉस्पिटल शिवपुरी लिंक रोड ग्वालियर द्वारा आज रविवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन वार्ड 55 के सामुदायिक भवन अवाडपुरा में किया गया। इस विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न प्रमुख बीमारियों का इलाज किया गया जिसमें यूरोलॉजी रोग विभाग के डॉक्टर नीरज कुमार गुप्ता, हृदय रोग विभाग के डॉक्टर धारा सिंह, जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टर योगेश कुमार शर्मा एवं मेडिसिन रोग विभाग के डॉक्टर आशीष कुमार बिंदल एवं उनके सहयोगी स्टाफ द्वारा शिविर में आए 250 से अधिक मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता अनुसार उनकी ई सी जी एवं पैथोलॉजी जांच की गई। शिविर के शुभारंभ अवसर पर सभापति मनोज तोमर द्वारा सभी चिकित्सा एवं उनके सहयोगी स्टाफ का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई थी जिसे किसी भी प्रकार से मरीज एवं उनके परिजनों को समस्या ना हो।