वनमाली सृजन पीठ ग्वालियर केन्द्र का शुभारंभ 18 नवम्बर को
ग्वालियर। कला संस्कृति एवं साहित्य किसी भी सभ्यता की सनातन पूंजी है। किसी स्थान देश की पहचान उसके साहित्य एवं कला से ही होती है इसलिए हमेशा से अपनी कला संस्कृति साहित्य एवं इतिहास को संरक्षित करना चाहिये। इसी परम्परा को जीवित रखने हेतु स्थानीय कला साहित्य लोकसंगीत को पुनर्जीवित करने उन्हें संरक्षित करने का काम आइसेक्ट समूह द्वारा वनमाली सृजन पीठ की भोपाल में स्थापना कर प्रयास किया गया है। इसी श्रृंखला को प्रसारित करते हुये वनमाली सृजन पीठ की शाखाओं का पूरे देश में विस्तारित किया गया है। इसी अनुक्रम में वनमाली सृजन केन्द्र ग्वालियर केन्द्र का भी गठन कर अनूप चौबे क्षेत्रीय अधिकारी आइसेक्ट को श्रीमती ज्योति रघुवंशी राष्ट्रीय संजोयक द्वारा ग्वालियर केन्द्र का संजोयक नियुक्त किया है। केन्द्र का शुभारंभ 18 नवम्बर को सायं 6.30 बजे आइसेक्ट के क्षेत्रीय कार्यालय मीना काम्प्लेक्स विजया नगर चेतकपुरी पर कार्यक्रम होगा। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार राकेश अचल, वरिष्ठ कवि प्रकाश मिश्र एवं श्रीमती सुबोध चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे।